कासगंज: दो बाइकों की भिड़ंत में छात्र की मौत, दो घायल

पुलिस ने मृतक छात्र के शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कासगंज: दो बाइकों की भिड़ंत में छात्र की मौत, दो घायल

कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर सहावर मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बीफार्मा छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मंगलवार की सुबह 11 बजे के लगभग सहावर थाना क्षेत्र के भिलोली ईंट भटटे के निकट हादसा हुआ। अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव सालिमपुर निवासी 17 वर्षीय विकास पुत्र तोताराम अपने दोस्त हरवीर सिंह पुत्र प्रियांसुख  निवासी खाता के साथ मल्लाह नगर स्थित भगवान विष्णु महाविद्यालय में बाइक पर सवार होकर पढ़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अलीगढ जनपद के गांव गंगीरी निवासी शुभम पुत्र गिरीश की भिलोली ईंट भट्टा के सामने आपस में भिडंत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि विकास की मौके पर मौत हो गई। विकास बीफार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सहावर सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिलाअस्पताल के भेज दिया है। जहां चिकित्सको ने दोनों गंभीर घायलों को बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। दो घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत