बाराबंकी: सीएम के नाम ज्ञापन डीएम, एसपी ने लिया, मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का दिया आश्वासन
बाराबंकी, अमृत विचार। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर सात सूत्रीय मांग पत्र देना था जिस पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने भारतीय किसान यूनियन प्रतिनिधिमंडल से मिलकर सात सूत्रीय मांग पत्र लिया और जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और समस्याओं से अवगत कराएंगे।
जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने बताय कि किसानों की प्रमुख मांग थी मुख्यमंत्री स्तर की थी।इनमें किसानों का कर्ज माफ किया जाए, जिले को 24 घंटे बिजली दी जाए, 300 यूनिट बिजली मुक्त गरीब मजदूर किसानों को दी जाए, बुढ़वल चीनी मिल चालू की किया जाए या किसानों को जमीन वापस की जाएं जो ली गई थी, जिला अस्पताल में हार्ट के डॉक्टर उपलब्ध कराया जाए समेत कई अन्य मांगे शामिल थी। इस मौके पर गुड्डू यादव, लालजी, निहाल, अरविंद यादव, लवकुश समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-Hardoi News: हरदोई में बुखार ने पकड़ी रफ्तार, मरीज हुए 1500 के पार, हास्पिटल में बढ़ाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर