Gonda News: फर्जी रिपोर्ट लगाकर लेखपाल व कानूनगो ने निस्तारित कर दी शिकायत, आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट 

Gonda News: फर्जी रिपोर्ट लगाकर लेखपाल व कानूनगो ने निस्तारित कर दी शिकायत, आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट 

गोंडा, अमृत विचार। तरबगंज तहसील के एक लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी शिकायत का निस्तारण कर दिया। फर्जी रिपोर्ट लगाने की  शिकायत मिलने पर आयुक्त ने डीएम को मामले की जांच का निर्देश दिया है और 10 दिन के भीतर मामले में की गयी कार्रवाई की आख्या तलब की है।  

तरबगंज तहसील के ग्राम चिरेबसना डिडिसियाकला के रहने वाले देवकांत पुत्र अतुल कुमार ने आयुक्त देवी पाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील से शिकायत करते हुए बताया कि चारागाह जमीन से संबंधित एक मामला जो तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था वह 22 नवंबर 2023 को बेदखली के आदेश के साथ निस्तारित किया जा चुका है। इसके बावजूद आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी शिकायत‌ में क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने मामले को विचाराधीन बताते हुए फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत को निस्तारित कर दिया। 

शिकायत कर्ता ने आयुक्त से फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अतुल की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने मामले की जांच जिलाधिकारी को सौंपी है और इसकी जांच मुख्य राजस्व अधिकारी से कराने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 दिन के भीतर इसकी आख्या तलब की है।

ये भी पढ़ें- Gonda News:  'डेथ सर्टिफिकेट' के नाम पर स्टाफ नर्स ने मांगी 700 रुपये की रिश्वत, आयुक्त ने DM को सौंपी जांच 

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल