Gonda News: अनियंत्रित ट्रक पलटा...बड़ा हादसा टला, चालक-परिचालक को लगी मामूली चोट
करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर शीशामऊ बैंक के सामने मंगलवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। हादसे में चालक-परिचालक को मामूली चोट लगी है। वहीं एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
ट्रक दिल्ली से ट्रांसपोर्ट का माल लाद कर बिहार जा रहा था। मंगलवार तड़के करनैलगंज परसपुर मार्ग से गुजरते समय चालक को झपकी आ गयी और ट्रक अनियंत्रित होकर शीशामऊ स्थित स्टेट बैंक के सामने पलट गया। ट्रक में लदा सामान सड़क किनारे बिखर गया। हादसे में ट्रक चालक संदीप और परिचालक सचिन को मामूली चोट लगी है।
ट्रक के पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और समाजसेवी जिला पंचयात सदस्य राजेश मिश्रा राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए और चालक खालासी को ट्रक से सुरक्षित निकाल लिया। सड़क किनारे बिखरे पड़े सामान को सुरक्षित करवाने के बाद 112 पीआरबी को सूचित किया। मौके पर पहुंची पीआरबी के पुलिसकर्मी चालक से घटना के बारे में पूछताछ कर रहे थे। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि चालक-परिचालक सुरक्षित हैं उन्हें मामूली चोट लगी थी।
ये भी पढ़ें- Gonda News: शहर के प्रमुख चौराहों पर लगेगी सिग्नल लाइट, आटोमेटिक कैमरे से होगा चालान