Jalaun: नहाते समय तालाब में डूबे दो किशोर, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Jalaun: नहाते समय तालाब में डूबे दो किशोर, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जालौन, अमृत विचार। मोहल्ले में स्थित तालाब में नहाने गए दो किशोर पानी में गहराई में जाने से डूब गए। लगभग आधा घंटे के बाद मोहल्ले के लोगों के सहयोग से किशोरों को तालाब से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर एसडीएम, सीओ, कोतवाल आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।     

मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी सोहेल (10) पुत्र कल्लू व अकरम (12) पुत्र  नाजिर अली रविवार की सुबह मोहल्ले में खेल रहे थे। उनके साथ उनका साथी आसिफ (12) भी था। तीनों मोहल्ले में ही स्थित चुर्खीबाल तालाब पर पहुंच गए। 
 
तीनों तालाब के किनारे पर नहाने लगे। बारिश के बाद तालाब में पानी अधिक था। लिहाजा आसिफ पानी में अधिक अंदर तक नहीं गया। जबकि सोहेल व अकरम नहाते हुए आगे पहुंच गए और पानी के अंदर डूबने लगे। 

जब आसिफ ने उन्हें डूबता हुआ देखा तो उसने दौड़कर परिजनों को इसकी जानकारी दी। आनन फानन में जब तक परिजन तालाब पर पहुंचे तो दोनों किशोर डूब चुके थे।  किशोरों के तालाब में डूबने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। 

इसके बाद कुछ लोग तालाब में उतरे और किशोरों को ढूंढा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों को बाहर निकाला गया। परिजन उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह जानकारी जब प्रशासन को मिली तो एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल वीरेंद्र पटेल, नायब तहसीलदार गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों किशोरों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किशोरों की मौत के बाद उनके परिजन रो-रोकर बेहाल थे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसजेएमयू से जुड़ा रूस का विश्वविद्यालय, फार एस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू किया गया हस्ताक्षरित

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत