रामपुर : बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 26 दिन में सुनाया फैसला

कोर्ट ने दोषी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

रामपुर : बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 26 दिन में सुनाया फैसला

रामपुर, अमृत विचार। साढ़े पांच वर्ष की बालिका से दुष्कर्म करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की कोर्ट ने दोषी को 20 वर्ष की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है।

पीड़िता का पिता फैक्ट्री में काम करता है। वह फैक्ट्री में बने मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। सात अगस्त की दोपहर वह घर में सो रहा था। उसकी पत्नी कपड़े धो रही थी। तभी बेटी के रोने की आवाज सुनकर पत्नी उसके पास और पति को जगाया। इसके बाद दंपति अपने कमरे के ऊपर बने कमरे में गए तो देखा कि बच्ची कमरे में थी और आरोपी अश्वनी भी खड़ा था। अश्वनी ने बच्ची के साथ गलत काम किया था। दंपति को देख आरोपी फरार हो गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अश्वनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

पुलिस ने विवचेना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की कोर्ट में चल रही थी। शनिवार को न्यायिक अधिकारी रामगोपाल सिंह ने दोषी को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की धनराशि पीड़िता को दी जाएगी। विशेष लोक अभियोजक सुमित शर्मा ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट में 27 अगस्त को आरोप पत्र दाखिल किए गए थे। मात्र 12 तारीखों में ही फैसला आ गया और 26 दिन में ही दोषी को सजा हो गई।

ये भी पढ़ें : रामपुर: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर बोले- सपा की वजह से आजम जेल में बंद हैं...अखिलेश यादव पर भी दिया बयान

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत