हरदोई: सड़कों पर Reel बनाते हुए कर रहे थे आपत्तिजनक हरकतें, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
हरदोई। बाइक सवार लड़के शहर की सड़कों पर हुड़दंग करते हुए रील बना रहे थे, उसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने आपत्तिजनक हरकत बाजी कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को दोबारा ऐसी हरकत न करने की तौबा करने पर छोड़ दिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि कुछ युवक शहर के सिनेमा चौराहे से मेडिकल कालेज के रास्ते वाली सड़क पर हुड़दंग करते हुए आपत्तिजनक रील बना रहे थे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसने आपत्तिजनक हरकत बाज़ी कर रहे पांच युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की है।
जबकि उनके साथ शामिल एक नाबालिग को दोबारा ऐसी हरकत न करने की तौबा करने पर छोड़ दिया गया। पुलिस की पकड़ में आने वालों में कोतवाली शहर के बेरिहाना चांद बेहटा निवासी प्रियांशु पुत्र सुरेंद्र पाल,युवराज वर्मा पुत्र मुनेश्वर दयाल, मोहित पुत्र रामप्रताप, विक्रांत पुत्र राधे और रजनीश पुत्र लाल चन्द्र शामिल है।
यह भी पढ़ें:-रॉयल स्पोर्टिंग बहराइच की दोहरी जीत, 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट