मुरादाबाद : सहायक नदी पर बने भीकनपुर पुल की टूटी एप्रोच की नहीं हो पाई मरम्मत, पुल पर आना जाना बंद...लोनिवि अधिकारियों ने खड़े किए हाथ 

लोनिवि के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, कहा सेतु निगम से पुल की मरम्मत कराना होगा उचित

मुरादाबाद : सहायक नदी पर बने भीकनपुर पुल की टूटी एप्रोच की नहीं हो पाई मरम्मत, पुल पर आना जाना बंद...लोनिवि अधिकारियों ने खड़े किए हाथ 

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में प्रवाहित सहायक नदी कई सालों बाद अपने पूरे अस्तित्व में आ गई है। जिससे पुल की एप्रोच के कटान के साथ नदी का रुख अब आसपास गांवों की ओर है। इससे किसानों की नींद उड़ गई है। कई सालों से यह नदी नाले के रूप में बह रही थी। जिसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इसे सहायक नदी का नाम दिया था। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का कहना है नदी पहले इसी मार्ग पर बहती थी।

अब नदी के कटान से किसानों को नुकसान का डर सता रहा है। खेतों में नदी का पानी बह रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के टूटे एप्रोच रोड को लोक निर्माण विभाग ने सही करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। इस पुल से आने जाने वाले 20 से अधिक गांवों का संपर्क आपस में कट गया है। पुल की मरम्मत करने में समस्या की जानकारी विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दी है।

शनिवार को लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड के जूनियर इंजीनियर जितेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग पिछले कई सालों से सहायक नदी के पुल में होने वाली क्षति को सही करा देता था। लेकिन अब सहायक नदी पर बने भीकनपुर पुल की एप्रोच को बाढ़ के तेज बहाव ने काट दिया था। पहले नदी पुल के नीचे होकर बह रही थी। लेकिन अब नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने के जल का बहाव तेज है। इससे नदी का बहाव क्षेत्र बदलने के साथ क्षेत्रफल भी बढ़ गया है। इससे अब पुल की एप्रोच की मरम्मत या दोबारा नये सिरे से निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराना उचित नहीं है। क्योंकि विभाग के पास न उपकरण हैं और न ही पानी के बहते पुल की एप्रोच बनाना संभव है।

 निर्माण खंड के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में नदी के बहाव के बारे में व उस पर बने पुल की एप्रोच को सही करने में आने वाली परेशानियों को बता दिया है। अब लोक निर्माण विभाग पुल की एप्रोच को सही करने का कार्य नहीं कर पाएगा। इसके लिए बड़े प्रोजेक्ट के तरीके से कार्य किया जाना होगा। जिसके लिए सेतु निगम या किसी अन्य माध्यम से कराना ठीक रहेगा। बता दें कि इस समय नदी के किनारे बसे गांवों में पानी का प्रवाह तेज है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद से कश्मीर तक जल्द कर सकेंगे रेल यात्रा, पहाड़ों के बीच बनाई जा रहीं सुरंगें, रेल लाइन बिछाने का काम भी तेजी से जारी

ताजा समाचार

Ballia News: फर्जी आदेश जारी करने के मामले में अदालत के लिपिक समेत दो गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर चुनाव: नड्डा बोले- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेकां और कांग्रेस को उनका एजेंडा चलाने का प्रमाणपत्र दे दिया है
Kanpur में 5 लाख पावरलूम पड़े बंद, बुनकरों ने जताया अपनी दयनीय हालत पर आक्रोश, भुखमरी की कगार पर हजारों परिवार
हनुमान सेतु के पास प्रसाद की दुकानों से लिए नमूने, सभी बड़े मंदिरों के आसपास की दुकानों में होगी जांच
Mathura News: मथुरा में धर्मांतरण के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार, धार्मिक किताबें और पोस्टर बरामद
लखनऊः एक अक्टूबर से शुरू होगी धान की खरीद