कासगंज: अगर अब तक नहीं बना है आयुष्मान कार्ड...यहां जाकर करें आवेदन
30 सितंबर तक चलाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा
कासगंज, अमृत विचार। जिले में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी पर आयुष्मान पखवाड़े के तहत 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। पखवाड़े के तहत आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का भी आयोजन होगा।
सीएमओ डा. राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन निर्देशों में जिले में 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा। जिसमें जनपद के सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर पात्र व्यक्यिों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। माह सितंबर में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 06 वर्ष एवं आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन के तीन वर्ष पूर्ण हो जाएगे। आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का आयोजन सभी आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के में किया जाएगा। योजना के लाभार्थियों एवं आम जनमानस को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन के विषय में जागरूक करेंगीं। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह होंगे कार्यक्रम
आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का आयोजन जनपद स्तर पर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों का सम्मान समारोह, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, आयुष्मान भारत साइकिल एवं मोटर साइकिल यात्रा का आयोजन, विद्यालयों में प्रतियोगता का आयोजन, स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के लिए सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।