हल्द्वानी: घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। पड़ोसियों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा और पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब कोर्ट के आदेश पर मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्यायालय द्वितीय न्यायिक मजिट्रेट को दी शिकायत में गौड़धड़ा बिठौरिया नंबर एक निवासी पूरन चंद्र जोशी पुत्र भूपाल दत्त जोशी ने गौड़धड़ा के रहने वाले घनानन्द पुत्र पुर्षोत्तम, कान्तिबल्लभ पुत्र सदानन्द, दिनेश चन्द्र पुत्र सदानन्द, प्रदीप सिंह पुत्र नन्दन सिंह और युगल किशोर पुत्र चिंतामणी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कहा कि उनका आरोपियों के साथ दीवानी वाद चल रहा है, जिस कारण आरोपी उससे द्वेष रखते हैं। 25 जुलाई को आरोपी 10 से 12 अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस आये और गाली-गलौज व मुकदमा लिखवाने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस पहुंची, लेकिन शिकायत देने के बावजूद मुखानी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरोपियों ने 30 जुलाई को उसके खेत की सिंचाई गूल भी तोड़ दी।