Ram Mandir: साइकिल से तय किया उड़ीसा से अयोध्या का सफर, 85 राम भक्तों ने निकाली यात्रा

Ram Mandir: साइकिल से तय किया उड़ीसा से अयोध्या का सफर, 85 राम भक्तों ने निकाली यात्रा

अयोध्या, अमृत विचार। प्रभु श्री राम के प्रति अपना प्रेम प्रकट करने की सबके अपना-अपना तरीके होते हैं। इसी क्रम में 85 किसान इतनी गर्मी में साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े। इन किसानों ने साइकिल से सौ या दो सौ किलोमीटर की यात्रा नहीं बल्कि पूरे 1200 किमी का सफर तय किया। सभी किसान उड़ीसा आठ गांव से इकट्ठा हुए हैं। 

सावन 2024 - 2024-09-21T172422.105

उम्र नहीं बनी बाधा 
अमृत विचार के संवादाता ने जब लोगों से बात की तो पता चला कि इस सभी की उम्र 17 से 75 साल है। लोगों ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सबसे के आराध्य हैं। इस पूरे सफर में सिर्फ भगवान से जल्द से जल्द दर्शन करने की लालसा थी। कुछ ने कहा कि सफर भगवान के नाम के साथ शुरू किया था। पूरे सफर में कभी भी ऐसा नहीं लगा की सफर अधूरा रह जाएगा। हमेशा ऐसा लगा की भगवान हमारे साथ है। सभी साइकिल यात्री बालेश्वर जिले के बालियापुर ब्लाक के आठ गांव से इकट्ठा हुए। शहीद जतिन बाघा ने इसी जिले को अपनी कर्मभूमि बनाया था।

सावन 2024 - 2024-09-21T172338.229

इन सभी के भोजन आवास की व्यवस्था कारसेवक पुरम में की गई है। ये बहुत किसान बाघा जतिन स्मृति परिषद से जुड़े हैं। परिषद के अध्यक्ष अरविंद मेहरा, मन्मथ दास, गंगाधर मोहंती, संजय दास आदि इसमें साइकिल यात्रा में शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेः BSNL 5G: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका, बीएसएनएल ने एक महीने में जोड़े 30 लाख नए यूजर्स

ताजा समाचार

Kanpur: दिनदहाड़े युवक की हत्या का मामला: आरोपियों के घर ताला लगाने की मांग पर अड़े परिजन, बोले- हत्यारों को फांसी दो
बालू लदा अनियंत्रित ट्रेलर पलटा,अधेड़ घायल : पीबी इण्टर कालेज के सामने हुआ हादसा,टली अनहोनी
रायबरेली : आभा आईडी पर एम्स में रोगियों को इलाज कराने में होगी आसानी
बरेली:बेटी पैदा हुई तो किया प्रताड़ित...फिर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया
प्रियंका गांधी ने पलक की मौत पर प्रदेश सरकार को घेरा, कहा, आवारा मवेशियों से होने वाले हादसे पर सरकार बने गंभीर
तनुज पुनिया बोले, प्रधानमंत्री दलितों पर हो रहे जुल्म पर मौन : BJP सरकार में सुरक्षित नहीं बेटियां