गोंडा: एक सप्ताह में तीन तलाक के दो मामलों में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गोंडा: एक सप्ताह में तीन तलाक के दो मामलों में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गोंडा। गोंडा जिले में पुलिस ने एक सप्ताह में तीन तलाक के दो अलग-अलग मामलों के संबंध में 16 व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा कि जिले के कटरा बाजार थाने में हिना बानो (22) ने मौजा खानपुर (रुस्तम नगर) निवासी अपने पति लैस मोहम्मद और आठ अन्य परिजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

अधिकारी के अनुसार, बानो का आरोप है कि लैस मोहम्मद ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने के साथ ही दहेज की मांग की। उसने आरोप लगाया कि आपसी सहमति से तलाक से उसने इनकार किया जिसके बाद उसके पति ने अक्टूबर 2023 में उसे तीन तलाक दे दिया। 

तीन तलाक का दूसरा मामला थाना कोतवाली नगर का है जहां मन्नीपुर निवासी सोबी (24) ने अपने पति समेत सात लोगों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। सोबी का आरोप है कि उसका पति दिलनवाज और ससुराल के छह अन्य लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। उसका आरोप है कि 27 अगस्त 2024 को दिलनवाज ने उसे तीन तलाक दे दिया। एसपी ने कहा कि दोनों मामलों में साक्ष्य एकत्र करके समुचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: पुलिस ने दौड़ाया तो युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी