बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा

बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा

बहराइच, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में तैनात फार्मासिस्ट की बहन से ही घूस लेने का मामला सामने आया है। आरोप स्टाफ नर्स पर लगा है। बहन से हुये अवैध वसूली से नाराज फार्मासिस्ट ने सीएमओ को पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की है।

दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में फार्मासिस्ट के पद पर आशुतोष कुमार की तैनाती है। उन्होंने सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार शर्मा को पत्र लिखा है। फार्मासिस्ट का कहना है कि 12 सितंबर को उनकी बहन की बेटी सुमिस्ता पत्नी सोनू डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आईं थी। यहां पर उन्होंने स्टाफ नर्स शिल्पा को पूरी जानकारी दी। इसके बाद भी स्टाफ नर्स ने ऑपरेशन के लिए एक हजार रूपये बतौर घूस ले लिया।

इससे उनकी मानसिक स्थिति काफी खराब हुई है। उसने 18 सितंबर को सीएमओ को पत्र भेजकर यह शिकायत की थी। फार्मासिस्ट के मुताबिक जब उनके ही रिश्तेदारों के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है, तो आम लोगों के साथ व्यहार का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने सीएमओ को भेजे पत्र में अपने स्थानांतरण की मांग की है। सीएमओ का कहना है कि पत्र मिला है। इसकी जांच चल रही है।

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...