Kanpur: पनकी में स्कूटी सवार दंपती पर चढ़ाई कार...अस्पताल में भर्ती, आरोपी वाहन छोड़कर भागे, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पति व बच्चे के साथ स्कूटी से घर लौट रही महिला को गंगागंज में तेज रफ्तार कर ने पीछे से टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे दंपती पर कार चढ़ा आरोपित मौके से भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
रतनपुर विस्तार योजना भाग एक निवासी श्वेता सक्सेना के मुताबिक गत 17 सितंबर की रात सुंदर नगर मायके से पति दीपक व तभी वर्षीय बेटे के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी गंगागंज भाग तीन में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में श्वेता पति व बच्चे समेत सड़क पर जा गिरी।
मौके से भागने की फिराक में उन पर कर चढ़ा दी। श्वेता के शोर मचाने पर दौड़े राहगीरों को अपनी ओर आता देख आरोपित कार सवार मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। घटना में घायल दंपती को राहगीरों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर विधिक करवाई की जा रही है।