लखीमपुर खीरी: नानी के घर गई छात्रा लापता, शारदा नगर किनारे मिली चप्पलें

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, बढ़ी बेचैनी

लखीमपुर खीरी: नानी के घर गई छात्रा लापता, शारदा नगर किनारे मिली चप्पलें

निघासन, अमृत विचार। घर से अपनी नानी के घर जाने के लिए निकली 16 वर्षीय छात्रा संदिग्ध हालातों में गायब हो गई। तलाश के दौरान उसकी चप्पलें ढखेरवा पुल के निकट शारदा नहर के किनारे उसकी चप्पलें बरामद हुई हैं। परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को पानी में उतार कर छात्रा की तलाश करा रही है।

थाना निघासन के गांव परागीपुरवा चंद्रगुप्त नगर निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उनकी भतीजी प्रियांशी (16) कस्बे के द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज की छात्रा है। वह गुरुवार को करीब दो बजे कॉलेज से घर आई  और कपड़े बदलकर गांव में ही नानी के घर चली गई, जहां से सहपाठी छात्रा के घर जाने की बात कहकर वह चली गई। काफी देर तक जब प्रियांशी घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान गांव के ही लोगों ने बताया कि प्रियांशी को गांव आने वाली मोड़ के पास ऑटो में बैठकर ढखेरवा की तरफ जाते हुए देखा गया है। परिजन गुरुवार देर शाम नहर किनारे तलाश करते हुए ढखेरवा पहुंचे। वहां नहर के किनारे उसकी चप्पल मिली है। चप्पल बरामद होने के बाद परिवार वालों ने नहर में डूबने की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर नहर में उतारा और तलाश कराई, लेकिन देर शाम तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है। पढ़ुआ थाना प्रभारी हरिकेश राय ने बताया पुलिस के साथ टीम तलाश कर रही है। उसके मिलने पर ही इस मामले में कुछ कह पाना संभव होगा।

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी