Kannauj News: नकली सबमर्सिबल पंप फैक्ट्री का भंडाफोड़...पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, ये माल हुआ बरामद

Kannauj News: नकली सबमर्सिबल पंप फैक्ट्री का भंडाफोड़...पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, ये माल हुआ बरामद

कन्नौज, अमृत विचार। गुरसहायगंज पुलिस ने क्षेत्र में नकली सबमर्सिबल पंप फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 890 सबमर्सिबल पंप, 20 किलो एल्युमिनियम तार, 4820 अलग-अलग कंपनियों के स्टिकर व अन्य उपकरण बरामद किए है। 

पुलिस अधीक्षक अमित आनंद ने अपने कार्यालय के सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि शुक्रवार को गांव डुडवाबुजुर्ग में जीशान और अय्याज के गोदाम में नकली सबमर्सिबल पंप फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। इस पर सीओ सिटी कमलेश कुमार, गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे समेत फोर्स ने दो अलग-अलग गोदामों में छापा मारा। 

इस दौरान चार आरोपियों अय्याज पुत्र फजल अहमद उर्फ जुम्मन निवासी ग्राम डुडवा बुजुर्ग थाना गुरसहायगंज, सोहिल खान पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला तरफरा पुलिस चौकी तरफरा के पास थाना कोतवाली हाथरस, जीशान पुत्र रियाज अहमद निवासी ग्राम डुडवा बुजुर्ग और विवेक कुमार पुत्र जुगलकिशोर हरबोला निवासी मोहल्ला किदवईनगर थाना गुरसहायगंज को सबमर्सिबल पंप बनाते पकड़ लिया। 

इनसे कुल गत्तों में पैक 22 और 868 पुराने सबमर्सिबल पंप, 171 खाली गत्ते, 202 वारंटी कार्ड, 14 चरखी में आधा लिपटा 20 किलोग्राम एल्युमिनियन तार, पंप मरम्मत वाली 12 मशीन, अलग अलग कंपनी की लोहे की बनीं 10 मोहर, अलग-अलग कंपनियों के 4820 स्टिकर, 05 पेचकस, 04 हथौडा, 11 पाना , 10 रेती, 04 कैंची और 09 रॉड आदि अन्य उपकरण बरामद हुये। थाना गुरसहायगंज पर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हाथरस से पुराने पंप लाते और मरम्मत-पॉलिश कर बेच देते

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग हाथरस से पुराने पंप के अलावा स्टिकर, कंपनियों के गत्ते खरीदते थे। पंपों की मरम्मत, पॉलिश तथा पेन्ट करके मोहर लगाकर कंपनियों के गत्तों में पैक कर दुकानदारों को बेच देते थे। इस काम से जो पैसा मिलता उसी से अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करते थे।

ये भी पढ़ें- BREAKING NEWS कानपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या...पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, 15 दिन पहले जेल से जमानत पर छूटे थे आरोपी

ताजा समाचार

आज का राशिफल। 22 दिसंबर, 2024
कानपुर में 58 केंद्रों पर आज होगी पीसीएस प्री परीक्षा: तलाशी के बाद ही मिलेगा प्रवेश, इस प्रक्रिया से भी गुजरना होगा...
22 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन अमेरिका में समलैंगिकों को सेना में भर्ती का मिला था कानूनी अधिकार 
कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...