Deepawali से युवाओं और उद्यमियों के लिए कॉल सेंटर सुविधा...अब नया कारोबार शुरू करने के लिए दाैड़भाग करनी होगी कम

यूपी लघु उद्योग निगम की योजना में 80 फीसदी काम पूरा, एजेंसी का चयन बाकी

Deepawali से युवाओं और उद्यमियों के लिए कॉल सेंटर सुविधा...अब नया कारोबार शुरू करने के लिए दाैड़भाग करनी होगी कम

कानपुर, अमृत विचार। युवाओं और उद्यमियों के लिए कॉल सेंटर की सुविधा दीपावली से शुरू होगी। फिलहाल एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम की इस योजना में 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। कॉल सेंटर से नया कारोबार शुरू करने के लिए दौड़भाग बचेगी और उद्यमियों को सरकारी मदद तथा सहूलियत मिलेगी।    

लघु उद्योग निगम के अधिकारियों ने बताया कि कॉल सेंटर से कारोबार शुरू करने वाले युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ हर तरह की सहायता मिलेगी। कॉल सेंटर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करेगा। निगम के सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर प्रभात कुमार बाजपेई ने बताया कि कॉल सेंटर से एमएसएमई सेक्टर को सबसे ज्यादा लाभ होगा। स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं के प्रोजेक्ट तेजी से धरातल पर उतर सकेंगे और उन्हें बाजार मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: दीक्षांत में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को मिलेगी मानद उपाधि...इस दिन सीएसजेएमयू में होगा आयोजन