हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज की मैडम पर लगा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप

हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज की मैडम पर लगा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
डेमो

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार डिग्री कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज की एक प्राध्यापिका पर  प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण कराने के लिए छात्रों से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।

छात्र संघ अध्यक्ष गितांशु जोशी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ओर से  प्राध्यापिका के विरूद्ध  पिछले कई समय से शिकायतें की जा रही थीं। प्राध्यापिका पर कॉलेज के विद्यार्थियों सहित कॉलेज के स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार सहित कई अन्य तरह की शिकायतें काफी समय से प्राप्त हो रहीं थीं। छात्रों का आरोप है कि प्राध्यापिका उन्हें संपर्कों का हवाला देकर अच्छे अंक दिलाने का आश्वासन देती हैं और इसके एवज में रुपयों की मांग करती हैं।  

छात्र संघ अध्यक्ष ने गुरुवार को इस संबंध में प्राचार्य संजय कुमार को उच्च शिक्षा निदेशक अंजू बिष्ट को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शिक्षा निदेशक से प्राध्यापिका के स्थानांतरण की मांग उठाई। छात्रों ने कहा कि इस मामले को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के पास लेकर भी जायेंगे और  प्राध्यापिका का स्थानांतरण शीघ्र नहीं होने पर  आंदोलन को मजबूर होंगे। इधर, उच्च शिक्षा निदेशक अंजू बिष्ट ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

जानकारी मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से उन्हें इस संबंध में अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि छात्रों से साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है। साक्ष्यों के आधार पर ही प्राध्यापिका पर विभागीय कार्यवाही की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि पहले वह अपने स्तर पर मामले की जांच करेंगे जिसके बाद विभागीय कार्यवाही के लिए उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेजेंगे। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष सहित अमन, मनीष, दीपा, ललिता और निकिता आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत