आरजी कर मामला: ईडी ने तृणमूल विधायक को पूछताछ के लिए तलब किया

आरजी कर मामला: ईडी ने तृणमूल विधायक को पूछताछ के लिए तलब किया

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले की पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्त रॉय को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

रॉय पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष हैं और आरजी कर रोगी कल्याण समिति का प्रभार भी संभालते हैं। केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी इस मामले में उनसे पूछताछ की है क्योंकि वह भी इस मामले में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। ईडी ने मंगलवार को सेरामपुर विधायक के परिसर के अलावा कुछ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली।

सूत्रों ने बताया कि रॉय को मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता स्थित ईडी कार्यालय में बृहस्पतिवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। सीबीआई ने इस मामले में अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष और उनके तीन कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सिक से नौ अगस्त को बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के बाद यहां कथित अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। महिला चिकित्सिक के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। साथ ही राज्य सरकार और चिकित्सकों के बीच अब भी गतिरोध जारी है। संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी के बाद ईडी ने दावा किया कि उनकी पत्नी ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों से 'उचित मंजूरी' मिले बिना दो अचल संपत्तियां खरीदीं। 

यह भी पढ़ें:-Gonda Crime News: प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय