मुरादाबाद: सात महीने से 80 साल की वृद्धा को सचिव लगवा रहा था चक्कर, बुजुर्ग महिला धरने पर बैठी

सुविधा शुल्क न मिलने पर वृद्ध महिला को पंचायत सचिव ने नहीं दी परिवार रजिस्टर की नकल, दोपहर बाद डीपीआरओ ने महिला को दी परिवार रजिस्टर की नकल, डीडीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मुरादाबाद: सात महीने से 80 साल की वृद्धा को सचिव लगवा रहा था चक्कर, बुजुर्ग महिला धरने पर बैठी

मुरादाबाद, अमृत विचार। डिलारी ब्लॉक के गांव कुरी में तैनात पंचायत सचिव ने मनमर्जी के पैसे न मिलने पर सात महीने तक 80 वर्ष की वृद्ध महिला को परिवार रजिस्टर की नकल नहीं दी। इसके लिए महिला को ब्लॉक के बाद विकास भवन में धरने पर बैठना पड़ा। शरीर से कमजोर होने के कारण धरने के दौरान वृद्ध महिला घंटों जमीन पर ही लेटी रहीं । चार घंटे बाद विकास भवन पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी ने महिला और उसके इंस्पेक्टर बेटे को समझा बुझाकर धरना खत्म कराकर महिला को परिवार रजिस्टर की नकल दी। वहीं जिला विकास अधिकारी ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें घर भेजा।

मामला डिलारी ब्लॉक के गांव कुरी की रहने वाली वीरवती पत्नी स्वर्गीय रामचरण सिंह से जुड़ा है। वीरवती ने सात महीने पहले ग्राम पंचायत सचिव धर्मपाल से परिवार रजिस्टर की नकल मांगी थी। महिला के मुताबिक तत्कालीन पंचायत सचिव धर्मपाल को परिवार रजिस्टर की नकल के लिए 700 रुपये भी दिए थे। इसके बाद पंचायत सचिव के परेशान करने पर महिला ने लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात अपने इंस्पेक्टर बेटे कुशलपाल को पूरा मामला बताया। जिसके बाद बुधवार को कुशलपाल गांव पहुंचा और अपनी मां के साथ डिलारी विकासखंड में धरने पर बैठ गया। वहां कोई सुनवाई नहीं होने पर गुरुवार को महिला अपने बेटे के साथ 11 बजे विकास पहुंची और जहां सीडीओ की गाड़ी खड़ी होती है। 

वहीं अपनी मांगों को लेकर जमीन पर चादर बिछाकर धरने पर बैठ गई। दो बजे डीपीआरओ वाचस्पति झा विकास भवन पहुंचे जहां उन्होंने धरने पर बैठी महिला और उसके बेटे को परिवार रजिस्टर की नकल देने की बात कहकर धरना समाप्त करने को कहा। लेकिन, वह पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिद पर अड़ी थीं। डीपीआरओ किसी तरह से समझा बुझाकर दोनों को अपने कार्यालय में ले गए। जहां उन्होंने महिला को परिवार रजिस्टर की नकल दी। महिला ने जिला विकास अधिकारी गोविंद बल्लभ पाठक को मामले की जानकारी देकर पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।

डिलारी ब्लॉक के गांव कुरी में सात महीने पहले धर्मपाल पंचायत सचिव तैनात थे। गांव की ही वृद्ध महिला ने पंचायत सचिव पर 700 रुपये लेने के बाद भी परिवार रजिस्टर की नकल नहीं देने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर वह विकास भवन में धरने पर बैठी थी। मामले की जांच खंड विकास अधिकारी डिलारी को दी गई है। आरोप सिद्ध होने पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-गोविंद बल्लभ पाठक, जिला विकास अधिकारी

ताजा समाचार

Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : किराएदार को मकान मालिक की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए