Kanpur में पूरी रात हुई बारिश...मौसम हुआ खुशनुमा, आज भी बरसेंगे बादल, जगह-जगह जलभराव से जूझे लोग

Kanpur में पूरी रात हुई बारिश...मौसम हुआ खुशनुमा, आज भी बरसेंगे बादल, जगह-जगह जलभराव से जूझे लोग

कानपुर, अमृत विचार। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मंगलवार शाम शहर में बारिश शुरू हुई। देर रात तक 19.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे तक बिजली गिरने व तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से उत्तर प्रदेश का मौसम अगले दो से तीन दिनों तक बदला रहेगा। ऐसे में 22 सितम्बर तक कई जिलों में बारिश होगी। कानपुर में बुधवार सुबह 11 बजे तक बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बादल रहेंगे पर बारिश की संभावना कम है। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर से शहर में होने वाले भारत और बांग्लादेश के मैच में मौसम साफ होगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बारिश होने से मकान की दीवार गिरी...दबकर महिला और वृद्ध की मौत, पति व बच्चा घायल