बरेली : दो दिन बाद खुला कॉलेज, प्रॉक्टर बोर्ड ने किया निरीक्षण

बरेली : दो दिन बाद खुला कॉलेज, प्रॉक्टर बोर्ड ने किया निरीक्षण

बरेली, अमृत विचार। दो दिन के अवकाश के बाद बुधवार को बरेली कॉलेज खुला। बीते सप्ताह ही कॉलेज प्रशासन की ओर से पीजी प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गईं, यूजी के प्रवेश पहले ही पूरे हो चुके हैं। ढाई महीने तक चली प्रवेश प्रक्रिया के बाद बुधवार से औपचारिक तौर पर शैक्षिक सत्र की शुरुआत की गई। इस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से तमाम विभागों का निरीक्षण किया गया। इसमें विद्यार्थियों के आईडी को प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्यों की ओर से देखा गया। बाहरी छात्रों को परिसर से बाहर किया गया। चीफ प्रॉक्टर प्रो आलोक खरे ने बताया कि बाहरी छात्रों का कॉलेज परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित है। दोनों मुख्य द्वार पर तैनात कर्मियों को सख़्त निर्देशित किया है कि कॉलेज परिसर में बाहरी वाहन व छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित करें।