Kanpur: सेंट्रल से अगवा बच्ची पटना में मिली, बाल कल्याण समिति के समक्ष पेशी के बाद की गई परिजनों के सुपुर्द

Kanpur: सेंट्रल से अगवा बच्ची पटना में मिली, बाल कल्याण समिति के समक्ष पेशी के बाद की गई परिजनों के सुपुर्द

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म 4-5 से लापता ईट-भट्ठा मजदूर की तीन साल की बच्ची जीआरपी को पटना में मिली। पटना में सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के समक्ष पेश करने के बाद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है। 

बिहार के खुदागंज नालंदा निवासी देवेंद्र माझी इटावा में ईट-भट्टा पर काम करते थे। 20 जून 2023 को बारिश के कारण वह परिजनों के साथ सेंट्रल पहुंचे और यहीं से उनकी बच्ची गायब हो गई थी। 25 जून को देवेंद्र ने बच्ची के अगवा की तहरीर दी। 

इसके बाद जीआरपी में अपहरण का मामला दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद जीआरपी ने ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट के साथ मिलकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची किसी अजनबी के साथ पैदल जाते दिखी। इसके बाद पुलिस झारखंड और नालंदा बिहार तीन बार गई। आखिरी बार नालंदा से मिले सुराग के अनुसार पालीगंज पटना निवासी संतू माझी के यहां छापा मारा तो बच्ची मिल गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: दानव शब्द सुनते ही रेलवे कर्मी पर टूट पड़ी थी यात्रियों की भीड़, जीआरपी ने यात्रियों की मांगी डिटेल