कासगंज: गणेश विसर्जन यात्रा और जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान खुराफात पड़ेगी भारी

एसपी अपर्णा रजत कौशिक बोलीं-शांति व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नही होगा

कासगंज: गणेश विसर्जन यात्रा और जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान खुराफात पड़ेगी भारी
प्रतीकात्मक चित्र

कासगंज, अमृत विचार। जिले भर में 16 सितंबर को ईद मीलादुन्नबी के मौके पर निलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी व 17 सितंबर को गणेश विसर्जन यात्रा को लेकर दोनों समुदाय के लोग उत्साहित हैं। वहीं इन त्योहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन अर्लट मोड में है। इंटेलिजेंस यूनिट सक्रिय है। एसपी ने शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
 
आगामी पर्वो को लेकर अमृत विचार से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जनपद अलग पहचान रखता है। लिहाजा त्योहार को मिल-जुलकर मनाएं। जिससे भाईचारे की मिसाल कायम रहेगी। उन्होने स्पष्ट किया कि जनपद में अमन चैन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस निर्धारित रूटों पर ही निकालें व मादक पदार्थों का सेवन कर जुलूस में भाग न लें। ऐसा करते हुये पकड़ा जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त मौके के दौरान कोई नई परंपरा न कायम की जाए, जिससे अमन-चैन मे खलल पैदा होने की सम्भावना हो। उन्होंने कहा कि त्योहार के अवसर पर अच्छी पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जा चुका है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजकों से समन्वय स्थापित कर त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।