Kanpur: शहर में ई-रिक्शा के लिए 30 रूट चिह्नित, मंडलायुक्त की स्वीकृति मिलते ही चालू होगी कलर कोड प्रक्रिया

Kanpur: शहर में ई-रिक्शा के लिए 30 रूट चिह्नित, मंडलायुक्त की स्वीकृति मिलते ही चालू होगी कलर कोड प्रक्रिया

कानपुर, अमृत विचार। शहर में ई-रिक्शा की अराजकता खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की बनायी योजना जल्दी ही धरातल पर उतरेगी। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, व्यापरियों व ई-रिक्शा एसोसिएशन से वार्ता करके ई-रिक्शा संचालन के लिए 30 मार्ग ट्रैफिक पुलिस ने चिह्नित किए हैं। सोमवार को तय किए गए रूटों पर अंतिम स्वीकृति के लिए रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपी जाएगी। इसके बाद कलर कोडिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।     

आरटीओ विभाग में मात्र 41 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, जबकि इसके दोगुना से ज्यादा ई-रिक्शा विभिन्न मार्गों पर दौड़ रहे हैं। इसके चलते प्रमुख चौराहों और मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही जीटी रोड व हाईवे पर भी ई-रिक्शा चलते हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। 

इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा संचालन की नीति तैयार की है। इसमें शहर के 30 रूटों पर ही ई-रिक्शा को अनुमति देने के साथ  प्रमुख चौराहों, जीटी रोड व हाईवे पर रोक लगायी गयी है। तय हुआ है कि ई-रिक्शा कलर व बार कोड के आधार पर ही तय रूटों पर संचालित होंगे। 

ट्रैफिक पुलिस ने रूट तय करने के लिए स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में ट्रांसपोर्टर, ई-रिक्शा एसोसिएशन और व्यापारियों से राय मांगी थी। इसी के बाद शुक्रवार को 30 रूटों की अंतिम सूची तैयार की गई है। अब यह सूची मंडलायुक्त अमित गुप्ता को सौंपी जाएगी। उनकी हरी झंडी मिलते ही बार व कलर कोड प्रक्रिया शुरू होगी। बिना बार कोड के कोई भी ई-रिक्शा रूट पर संचालित नहीं हो सकेगा।

निर्धारित किए गए रूट

- नौबस्ता से बर्रा बाईपास, भौंती
- नौबस्ता से यशोदा नगर, बाकरंगज
- बर्रा बाईपास से कर्रही, नौबस्ता बंबा
- बर्रा बाईपास से नंदलाल, चावला, बीओबी चौराहा
- बसंत पेट्रोल पंप से शास्त्री चौकी से विजय नगर
- एलएमएल से दादा नगर से विजय नगर
- किदवई नगर से बारादेवी से नंदलाल, चावला से सीटीआई तक
- रावतपुर तिराहा से कंपनीबाग होते करबला
- बीओबी चौराहा से फजलगंज, मरियमपुर, नरेंद्र मोहन सेतु होते हैलट, कर्नलगंज से लालइमली से बड़ा चौराहा
- जरीब चौकी से पीरोड होते कर्नलगंज से बड़ा चौराहा
- जरीब चौकी से डिप्टी पड़ाव होते घंटाघर
- जरीब चौकी से फजलगंज होते विजय नगर
- विजय नगर से डबल पुलिया, नमक फैक्ट्री, शारदा नगर क्रॉसिंग, पनकी रोड चौकी, कल्याणपुर, रेवमोती
- गुरूदेव से करबला
- दलहन क्रॉसिंग से मसवानपुर चौराहा, रामलला
- इंदिरा नगर तिराहे से सीएनजी पंप तिराहा (गंगा बैराज-गुरुदेव चौराहा मार्ग)
- पुराना शिवली रोड से महिला होटल
- नया शिवली रोड से महिला होटल से बारासिरोही
- सीएनजी पंप कल्याणपुर से पनकी
- भौंती बाईपास से विजय नगर
- घंटाघर से मूलगंज, परेड, बड़ा चौराहा
- घंटाघर से डिप्टीपड़ाव, अफीम कोठी, जूही ढाल, बारादेवी, नौबस्ता
- बड़ा चौराहा से जाजमऊ
- जाजमऊ से रामादेवी चौराहा
- नौबस्ता चौराहा से गदियाना-सनिगवां अंडरपास
- रामादेवी चौराहा से चकेरी मोड़
- रामादेवी चौराहा से हरजेंदर नगर, लालबंगला से नरौना से घंटाघर
- सतबरी से श्याम नगर से मनोज इंटरनेशनल
- रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1 से रेलबाजार, राकेट तिराहा से जाजमऊ, हरजेंदर नगर
- नए गंगा पुल से झाड़ीबाबा पड़ाव से नरोना से घंटाघर, सुतरखाना

यह भी पढ़ें- Kanpur: 27 सिंतबर से होना है क्रिकेट टेस्ट मैच, यूपीसीए ने अभी नहीं बुक कराया ग्रीनपार्क, खेल विभाग ने भेजा पत्र