Kanpur: 27 सिंतबर से होना है क्रिकेट टेस्ट मैच, यूपीसीए ने अभी नहीं बुक कराया ग्रीनपार्क, खेल विभाग ने भेजा पत्र

Kanpur: 27 सिंतबर से होना है क्रिकेट टेस्ट मैच, यूपीसीए ने अभी नहीं बुक कराया ग्रीनपार्क, खेल विभाग ने भेजा पत्र

कानपुर, अमृत विचार। भारत-बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले खेल विभाग ने यूपीसीए को पत्र भेजकर ग्रीनपार्क स्टेडियम की बुकिंग कराकर 15 लाख रुपये किराया जमा करने को कहा है।
 
ग्रीनपार्क स्टेडियम टेस्ट मैच के लिए बुक करने को लेकर खेल विभाग ने यूपीसीए को पत्र भेजकर जल्द किराया जमा कराने को कहा है। खेल विभाग ने टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये किराया मांगा है। पत्र के अनुसार यह राशि शासन में जमा की जाएगी। उप निदेशक खेल ग्रीनपार्क स्टेडियम आरएन सिंह ने बताया कि क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर बाहरी तैयारिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। 

यूपीसीए ने जमा किया बकाया सवा करोड़ 

यूपीसीए ने शुक्रवार को सवा करोड़ रुपया जमा कराया। इसमें कोराना काल का बकाया 25 लाख तथा यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का बकाया एक करोड़ खेल विभाग में जमा कराया गया। खेल विभाग अधिकारियों के मुताबिक बकाया शेष राशि पर निर्णय शासन की ओर से लिया जाएगा।

5 अभ्यास विकेट हो रहीं तैयार

ग्रीनपार्क में अभ्यास विकेट तैयार करने का काम शुक्रवार को शुरू हुआ। बीते दो दिनों से बारिश के कारण काम रुका था। पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने कर्मचारियों के साथ मिलकर काम चालू कराया। डायरेक्टर पवेलियन की ओर दो विकेट और यूपीसीए पवेलियन की ओर तीन अभ्यास विकेट तैयार करने का काम देर शाम तक चलता रहा।

दर्शक दीर्घाओं में तेज हुआ काम 

शुक्रवार को न्यू प्लेयर्स पवेलियन में खिलाड़ियों के बैठने वाले स्थान पर सोफे सही करने का काम किया गया। ई-पब्लिक, बी-गर्ल्स दीर्घा, यूपीसीए पवेलियन समेत अन्य दीर्घाओं में भी सफाई, रंगाई-पुताई का काम चलता रहा। फील्ड कैमरों के लिए नए स्टैंड तैयार किए जाते रहे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड रेल ट्रैक का निर्माण; रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद रमेश अवस्थी को दिया आश्वासन