सीतापुर: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, मोटरसाइकिल सवार घायल
On
सीतापुर। नैमिषारण्य इलाके में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। यह हादसा करखिला गैस एजेंसी के पास तब हुआ, जब मोटरसाइकिल शीशम के पेड़ से टकरा गई। मृतक महिला का नाम सुनीता था, जो 60 वर्ष की थी और लड्डूपुर थाना खैराबाद की निवासी थी।
वह मोटरसाइकिल पर सवार थी, जब यह हादसा हुआ। मोटरसाइकिल सवार प्रवीण रहीमाबाद थाना नैमिषारण्य का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी नैमिषारण्य पंकज तिवारी ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी