पुलिस मुठभेड : शहर सीमा के करीब पुलिस ने ईनामिया बदमाशों के पैर पर मारी गोली
सीतापुर, अमृत विचार : पुलिस ने शहर सीमा के करीब मुठभेड़ में दो शातिरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से असलहा-कारतूसें नकदी और कार बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपियों पर अलग – अलग थानों पर मुकदमें दर्ज हैं। दोनों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर सीमा के करीब कुछ शातिर किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। ऐसे में एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस को लगाया गया। मुठभेड़ में दो शातिर गिरफ्तार हुए, दोनों के ही पैरों में गोली लगी है।
इनकी पहचान रेउसा थाना क्षेत्र मधुवापुर निवासी कमलेश लोनिया उर्फ कल्लू पुत्र रमेश और थानगांव थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी कमलेश लोनिया पुत्र भेड़ई के रूप में हुई। इनके कब्जे से 35 हजार नकदी, असलहे और बड़ी मात्रा में कारतूसों के अलावा मारुति इको वैन बरामद हुई। दावा है कि आरोपी जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्र में चोरी आदि की वारदातें कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- जलस्तर अधिक होने से निचले इलाकों में भरा बाढ़ का पानी : एक दर्जन से अधिक गांव के लोग चपेट में आए