बाराबंकी: हाईवे के नीचे बही मिट्टी को पाट रहा NHAI, अमृत विचार की खबर का असर
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार: लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसनेहीघाट के ताला मोड़ के कट के पास हाईवे के नीचे की मिट्टी बह जाने से गड्ढा बन गया था। जिससे सड़क हवा में लटकने लगी थी अमृत विचार समाचार पत्र ने इस खबर को 'नीचे से अयोध्या-लखनऊ हाईवे हो रहा खोखला' शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए एनएचएआई के अधिकारियों ने मौके पर टीम भेजकर मरम्मत कार्य शुरु कराया है। तीन दिन पहले बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिट्टी बह गई थी। इसकी वजह से लगातार हल्के और भारी वाहन के गुजरने से कभी भी बड़ा हादसा होने का डर लगा हुआ था।
एनएचएआई को इसकी भनक न लगने पर हाईवे की पेट्रोलिंग पर भी सवालियां निशान लगे थे। अमृत विचार समाचार पत्र ने इस खबर को 9 सितंबर, 2024 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर कर्मचारियों को भेजकर जेसीबी मशीन से सड़क की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू करा दिया है। सड़क के नीचे मिट्टी बह जाने के कारण जो सड़क हवा में लटकने लगी थी। उससे राहत मिल जाएगी। साथ ही रास्ते से स्थानीय यात्रियों और वाहन चालकों के लिए रास्ता भी आसान हो जाएगा। खबर के असर की वजह से लोगों ने अमृत विचार समाचार पत्र का आभार भी जताया है।
यह भी पढ़ेः प्रयागराजः घर में मां -भाई से हुआ विवाद, कुछ दूर मिली लाश, MURDER or SUICIDE?