Unnao में बारिश का दंश झेल रहे बच्चे...विद्यालय के कमरों में पहुंचा पानी, पढ़ाई बंद

Unnao में बारिश का दंश झेल रहे बच्चे...विद्यालय के कमरों में पहुंचा पानी, पढ़ाई बंद

उन्नाव, अमृत विचार। इन दिनों हो रही झमाझम बारिश के पानी ने विद्यालयों की व्यवस्था की पोल खोल दी है। जलभराव से निपटने के लिए तमाम दावे किए गए लेकिन विद्यालय परिसर व आसपास हुए जलभराव ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। 

मंगलवार और बुधवार देर रात हुई बारिश से जिले के परिषदीय विद्यालयों के साथ माध्यमिक विद्यालयों में भी हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। इससे छात्र-छात्राओं को पानी के बीच से होकर कक्षाओं में जाना पड़ा। वहीं कहीं-कहीं तो विद्यालयों की कक्षाओं तक में भी पानी भरा रहा। जिससे शिक्षक और छात्र परेशान रहे। जिससे वहां पढ़ाई तक बंद करानी पड़ गई।

जिले में परिषदीय विद्यालयों की संख्या 2709 है। जिसमें करीब एक सैकड़ा से अधिक परिषदीय विद्यालयों में बारिश का पानी भरने की समस्या अधिक गंभीर है। इन विद्यालयों में जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही मिट्टी भराने के जिम्मेदार विभागों के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है। 

बिछिया ब्लॉक के गांव तौरा के मजरे खरगी खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर के साथ ही कक्षाओं में भरे बारिश के पानी का नजारा देखने वाला रहा। पूरा परिसर पानी से लबालब था। जिससे बच्चे व शिक्षक जलनिकासी न होने से परेशान रहे। वहीं कक्षाओं में पानी भरा होने से बच्चों को मजबूर होकर घर लौटना पड़ा। विद्यालय परिसर तालाब बना रहा। कक्षाओं तक पहुंचना मुश्किल हो गया। 

बोले जिम्मेदार…

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि जलभराव वाले विद्यालय चिन्हित कराये जा रहे हैं। जलनिकासी दुरुस्त कराने व मिट्टी भराने का काम विभाग और ग्राम पंचायतों से कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश...मचा हड़कंप, इतने लोग पकड़े गए

ताजा समाचार

Kanpur: सपाइयों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, कहा- साथ उठने-बैठने वालों व चाय पिलाने वालों का भी हो रहा उत्पीड़न, सौंपा ज्ञापन
दुकान बदलने से मीट विक्रेता नाराज, दूल्हे और उसके पिता को पीटा 
संभल : नशे में ट्रेन से आत्महत्या करने पहुंचा युवक, गेटमैन ने बचाया
Kanpur: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म; आरोपी गर्भ निरोधक गोलियां खिलाकर करता रहा दरिंदगी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
रामपुर: मिलक में हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
Kanpur: भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप, केंद्रीय मंत्री, विधायक और कई नेताओं के साथ तस्वीरें आई सामने, जानिए पूरा मामला