Jammu-Kashmir: पुंछ में गोला-बारूद के साथ जेकेजीएफ का आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

Jammu-Kashmir: पुंछ में गोला-बारूद के साथ जेकेजीएफ का आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के एक आतंकी सहयोगी को विस्फोटक और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां शुक्रवार को कहा कि गुरुवार शाम पोथा बाईपास पर सीआरपीएफ के साथ पुलिस और सेना का संयुक्त नाका लगाया गया था और तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सुरनकोट की ओर से एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से आते हुए देखा।

प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क बलों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक बैग बरामद किया गया, जिसमें तीन हथगोले, विस्फोटक पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां थी।

प्रारंभिक जांच में उसकी पहचान दरियाला नौशेरा निवासी मोहम्मद शब्बीर के रूप में हुई, जो पीओके हैंडलर अजीम खान उर्फ ​​मुदीर के संपर्क में था, जिसने उसे सुरनकोट शहर से यह खेप लाने का निर्देश दिया था। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और अधिक गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें:-IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता