प्रतापगढ़: बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने कुचला, दर्दनाक मौत

प्रतापगढ़: बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने कुचला, दर्दनाक मौत

लालगंज, प्रतापगढ़, अमृत विचार। गैस बेल्डिंग का काम करने के बाद घर जा रहे बाइक सवार पिता - पुत्र को अज्ञात कार ने कुचल दिया। पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई,जिला अस्पताल ले जाते समय पिता ने भी दम तोड़ दिया। पिता पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगंज कोतवाली के बेलहा हिरऊ का पुरवा गांव निवासी 48 वर्षीय कन्हैयालाल यादव पुत्र रामफेर यादव गैस बेल्डिंग का काम करते थे। गुरुवार की रात अपने 18 वर्षीय पुत्र इंटर के छात्र आशीष कुमार यादव के साथ लालगंज स्थित एक दुकान से काम निपटाकर दोनों बाइक से घर जा रहे थे। लालगंज कोतवाली इलाके के मेढावां मोड़ के पास लखनऊ वाराणसी हाईवे पर अज्ञात कार ने बाइक सवार पिता व पुत्र को कुचल दिया। हादसे में पुत्र आशीष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां से राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही कन्हैयालाल की भी मौत हो गई। मृतक आशीष लालगंज स्थित राम अंजोर मिश्र इण्टर कॉलेज में बारहवीं में पढ़ता था और पिता के कामकज में हाथ बंटाता था। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस ने पिता व पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिता व पुत्र की सड़क हादसे में मौत की जानकारी होती ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक लालगंज नीरज कुमार यादव ने बताया कि किसी कार से हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसा करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: साध्वी प्राची के बिगड़े बोल, कहा राहुल गांधी का डीएनए खराब

ताजा समाचार

देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग
BJP और विपक्षी दलों से डगमगा रहा है जनता का विश्वास, बोलीं मायावती- UP विस उपचुनाव में बसपा के लिये मौका
लखीमपुर खीरी: घर के अंदर घुसकर युवक के सिर पर बांके से किया हमला
लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
हरियाणा चुनाव: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, MSP पर 24 फसलें खरीदने का वादा, BJP ने जारी किया घोषणापत्र