हल्द्वानी: ससुर ने की छेड़छाड़, बहू ने लिखाया मुकदमा

हल्द्वानी: ससुर ने की छेड़छाड़, बहू ने लिखाया मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र में छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है। जहां एक ससुर ने ही अपनी बहू के साथ छेड़छाड़ कर दी। बहू ने ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

मूलरूप से बाजपुर ऊधमसिंहनगर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों ने प्रताड़ित करना शुरू किया तो पांच साल बाद वह मायके आ गई और नैनीताल रोड स्थित एक शोरूम में काम करने लगी है। आरोप है कि ससुराल में रहते हुए पीड़िता का ससुर न सिर्फ उस पर बुरी नजर रखता था, बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था।

पिछले कुछ दिनों से ससुर ने अपनी बहू का पीछा करना शुरू कर दिया। जब वह शोरूम से घर के लिए निकलती तो ससुर पीछे लग जाता। 10 सितंबर की रात 9 बजे काम खत्म करने के बाद पीड़िता जब अपनी सहकर्मी के साथ अपने कमरे पर जा रही थी तभी ससुर ने पीछा करना शुरु कर दिया। वह एक अंधेरी गली में पहुंची तो ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता चिल्लाई को आस-पास के लोग और शोरूम के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उसे बचाया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना