कासगंज: बारिश का कहर... भरभराकर गिरी मकान की दीवार, मलबे में दबे दंपति, पत्नी की मौत

नायब तहसीलदार पहुंचे मौके पर, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कासगंज: बारिश का कहर... भरभराकर गिरी मकान की दीवार, मलबे में दबे दंपति, पत्नी की मौत

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली तहसील इलाके में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। दंपति मलबे में दबकर घायल हो गए। दोनों दबे दंपति को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया। परिजन उपचार को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला की मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश पुलिस को दिए है।

घटना बुधवार देर रात की है। जहां लगातार हो रही बारिश के कारण ग्राम नगला चक में एक मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। वहीं पड़ोस में टीन शेड डालकर रह रहे दंपति दीवार के मलबे में दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुन तमाम ग्रामीणों एकत्रित हो गए। मलबे में दबे दोनों लोगों को कड़ी मशक्त के बाद 55 वर्षीय रूपकिशोर और उसकी पत्नी 50 वर्षीय मीरा को मलबे से बाहर निकाला। आनन फानन में परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाते ही थाना पुलिस और नायब तहसीलदार मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, थाना पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस अनहोनी के बाद मृतक महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शासन से मिलने वाली सहायता राशि को मृतक के परिजनों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
हरियाणा चुनाव: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, MSP पर 24 फसलें खरीदने का वादा, BJP ने जारी किया घोषणापत्र
सीतापुर: शातिरों ने चुराया ठेला, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत
मथुरा: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना की जांच के लिए गठित की जाएगी समिति
रामपुर: टला बड़ा हादसा: शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर रखा बिजली का पोल, लोको पायलट ने हटाकर ट्रेन को किया रवाना