Fatehpur: बायोमेट्रिक ई-पास मशीन में फिंगर लगाते समय विस्फोट...राशनकार्ड धारकों में मची अफरातफरी, टेक्निकल टीम जांच में जुटी
On
फतेहपुर, अमृत विचार। फतेहपुर में बायोमेट्रिक ई-पास मशीन में फिंगर लगाते समय विस्फोट हो गया। राशन लेने आई महिला के अंगूठा उठाते समय मशीन में विस्फोट हुआ था। विस्फोट होने से राशनकार्ड धारकों में अफरातफरी मच गई। टेक्निकल टीम मशीन के टुकड़ों को लेकर जांच में जुटी। पूरा मामला धाता थानाक्षेत्र के सरवनपुर नेदौरा गांव का मामला है।