बरेली:'हैलो...मैं नारकोटिक्स अधिकारी बोल रहा हूं, तुम्हारा बाप हमारे कब्जे में है'
एएनटीएफ अफसर बनकर किया अपहरण, 10 हजार भी ठगे
बरेली, अमृत विचार। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। उसके बेटे से 10 हजार रुपये भी ठग लिए गए लेकिन जब पिता घर पर नहीं आए तो बेटे ने थाना सिरौली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिरौली के शिवपुरी निवासी अंकित सिंह ने बताया कि 9 सितंबर को उनके पिता के पास किसी ने फोन कर खुद को एएनटीएफ का अधिकारी बताया और कहा कि कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आए हो। उसने एक मामले में पूछताछ के लिए केहरी सिंह गेट पर बुलाया। उनके पिता शाम करीब 6:30 बजे घर से गए थे लेकिन उसके बाद वापस नहीं आए। उनके मोबाइल नंबर पर पिता के नंबर से फोन आया और एक अंजान व्यक्ति ने खुद को एएनटीएफ का अधिकारी बताया और कहा कि उसके पिता को उसने अपने कब्जे में ले लिया है। अगर उनको छुड़ाना चाहता है तो पांच लाख रुपये दे दे। उन्होंने अपने दोस्त के माध्यम से 10 हजार रुपये भी ऑनलाइन भेज दिए लेकिन उनके पिता वापस नहीं आए। इससे उनका पूरा परिवार डरा हुआ है और फोन करने वाले का नंबर भी बंद जा रहा है। अंकित का कहना है कि उनके पिता को नकली नारकोटिक्स अफसर बनकर बदमाशों ने अगवा कर लिया है। अंकित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।