अयोध्या: आठ दिवसीय किसान मेले का विधायक रामचंद्र ने किया शुभारंभ, किसानों से की यह अपील
मवई/अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने बुधवार को गन्ना सहकारी समिति गनौली परिसर में किसानों के समस्याओं के निस्तारण के लिए आठ दिवसीय गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर रौजागांव चीनी मिल के जीएम हरदयाल सिंह व गन्ना समिति के सचिव अनिल कुमार मौजूद रहे।
सहकारी गन्ना समिति गनौली परिसर में बुधवार से 20 सितंबर तक आठ दिवसीय गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन किया गया है। सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव अनिल कुमार ने बताया कि संबंधित गांवों में प्री कलेंडर का वितरण राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल स्टाफ द्वारा किया जा रहा है, जिसका अवलोकन करते हुए किसान अपने त्रुटियों का पता लगाकर उनके सट्टा प्रदर्शन मेले में आपत्ति दाखिल कर आसानी के साथ निराकरण करा सकेंगे।
विधायक ने गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिये गए विशेष अवसर का लाभ उठाएं। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कपिल कुमार दीक्षित, अजीत राय सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।