लखनऊ : हुक्का बार में धुआं का छल्ला बनाते युवकों का वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई ठाकुरगंज पुलिस

लखनऊ : हुक्का बार में धुआं का छल्ला बनाते युवकों का वीडियो वायरल

ठाकुरगंज, अमृत विचार। राजधानी में पुलिसिया दावों के बीच शहर में रेस्टोरेंट संचालक फूड लाइसेंसी आड़ में हुक्का बार संचालित कर रहे हैं। मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर हुक्का बार में धुआं का छल्ला बनाते युवकों का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर ठाकुरगंज पुलिस हरकत में आई और मामले की तस्दीक करने में जुट गई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक ठाकुरगंज क्षेत्र के किसी भी रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार संचालित होने की पुष्टि नहीं की है।

 दरअसल, मंगलवार रात ठाकुरगंज क्षेत्र में सफेद मस्जिद स्थित आईकॉन हुक्का बार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 10 सेंकेड के वीडियो कुछ युवक बार में बैठकर हुक्के का सेवन करते दिखाई पड़ रहे हैं। यह बार ठाकुरगंज थाने से सम्बद्ध आम्रपाली पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

पूर्व में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के आदेश पर चौकी प्रभारी सीमा यादव ने बार संचालक पर कार्रवाई कर हुक्का बार को बंद कर दिया था, लेकिन चौकी प्रभारी का स्थांतरण होते ही बार पुन: संचालित हो गया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि कराई जा रही है। जांच में तथ्यों के आधार पर बार संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ : जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल

 

ताजा समाचार

कासगंज: झोलाछापों की लापरवाही से चली गई जान, ग्रामीणों ने किया हंगामा
म्यांमार का रखाइन राज्य निकट भविष्य में कर सकता है भयंकर अकाल का सामना : संयुक्त राष्ट्र
Kanpur: कारोबार के खुलेंगे नए द्वार, निर्यातक तैयार, ऑस्ट्रेलिया और केन्या जाएंगे उद्यमी, शहर से निर्यात 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य
Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...
कानपुर में चार दिन का महापर्व छठ का हुआ समापन: घाटों पर व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना, देखें- PHOTOS
डीएलएड के प्रशिक्षु कराएंगे निपुण भारत की परीक्षा, फरवरी में होगा मूल्यांकन