Kanpur: पापा केक लेकर आना...और हमेशा के लिए बेटी ने छोड़ दिया साथ, पड़ोसी कार चालक ने रौंदा, VIDEO देखकर खड़े हो जाएंगे आपके भी रोंगटे
बर्रा सात इलाके का मामला, आरोपी की तलाश जारी
कानपुर, अमृत विचार। पापा... आज मेरा केक खाने का मन है, केक लेकर लेकर जल्दी घर आना। ढाई साल की अनिका ने मंगलवार शाम अपने पिता को फोन कर यह बात कही और फिर बाहर साथियों संग खेलने चली गई।
ऑटो चालक पिता बेटी की मांग पर हामी भर केक लेकर घर जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि बेटी की जगह उसकी लाश मिलेगी। तेज रफ्तार पड़ोसी कार सवार बच्ची को रौंद कर फरार ह गया। परिजनों ने बच्ची को लेकर हैलट पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कानपुर: कार ने बच्ची को रौंद दिया, बर्रा थानाक्षेत्र की घटना। pic.twitter.com/Rb2udsscal
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 11, 2024
बर्रा-7 निवासी अंशुमान सचान के मकान में करीब 10 साल से ऑटो चालक रोहित सिंह पत्नी पूजा सिंह, बेटी परी (5) व अनिका (2.5) के साथ किराए पर रहते है। रोहित ने बताया कि मंगलवार को उनकी बेटी अनिका ने फोन कर कहा कि पाप आज मेरा केक खाने का मन है, केक लेकर जल्दी घर आना।
फोन करने के बाद बेटी घर के बाहर साथी बच्चों के साथ खेलने लगी। इस बीच घर से कुछ दूरी पर रहने वाला पड़ोसी आशीष अपनी कार लेकर तेज रफ्तार में निकला और बेटी को रौंदता हुआ फरार हो गया। चीख सुनकर बाहर आए परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया।
हैलट पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। बर्रा इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कार आरोपी के नाम है। घटना के बाद से वह फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है।