सीतापुर: रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत...बनाने वाला ही जिंदा बचा

सीतापुर: रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत...बनाने वाला ही जिंदा बचा

सीतापुर, अमृत विचार। हरगांव रेल प्रखंड क्षेत्र की ओयल चौकी इलाके में वीडियो रील बनाते समय तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। केवल रील बनाने वाला ही जिंदा बचा है। मौके पर आरपीएफ और इलाका पुलिस पहुंच गई है। मृतक लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित शेखटोला निवासी बताए जा रहे हैं।

लखीमपुर खीरी जिले के उमरिया गांव के पास एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और तीन साल के बेटे की बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक वे पटरी के पास कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड बना रहे थे।

पीड़ितों की पहचान मोहम्मद अहमद (26), उनकी पत्नी नाजनीन (24) और तीन साल के बेटे अब्दुल्ला के रूप में हुई है, तीनों सीतापुर जिले के लहरपुर के शेख टोला के निवासी थे। खीरी कोतवाली के प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार, परिवार रेलवे पटरी पर ‘रील’ बना रहा था, तभी ट्रेन आ गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। 

ये भी पढ़ें- सीतापुर: 8 माह के दुधमुंहे की मौत, मां पर लगा हत्या का आरोप