अदालत का फैसला : हत्या कर शव तेजाब से जलाने वाले दो दोषियों को उम्रकैद

अदालत का फैसला : हत्या कर शव तेजाब से जलाने वाले दो दोषियों को उम्रकैद

अमरोहा, अमृत विचार : एक हजार रुपये के लिए हुए विवाद में दोस्त की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को तेजाब से जलाने वाले दो आरोपियों को जिला जज ने दोषी करार दिया। जिला जज ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई। दोषियों पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

मामला कोतवाली हसनपुर क्षेत्र के गांव नवाबपुरा का है। यहां रहने वाले युवक रिंकू की गांव के मुख्तयार तथा गांव मछरई निवासी अंसार से दोस्ती थी। तीनों आपस में जुआ भी खेलते थे। जुए के एक हजार रुपये को लेकर रिंकू का दोनों दोस्तों से विवाद था। एक जुलाई 2022 की रात इसी बात को लेकर रिंकू का अंसार से झगड़ा हुआ था। परिवार के लोगों ने दोनों में बीच-बचाव करा दिया। तक रिंकू को अंसार जान से मारने की धमकी देकर चला गया था।

अगले दिन शाम करीब छह बजे मुख्तयार घर पहुंचा और रिंकू को बुलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद रिंकू घर नहीं लौटा। परिजन उसे तलाशते हुए गांव मछरई पहुंचे तो मुख्तयार व अंसार गन्ने के खेत से भागते हुए दिखाई दिए। शक होने पर परिजनों ने गन्ने के खेत में देखा तो रिंकू वहां मृत अवस्था में मिला। आरोपियों ने गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे तेजाब से जला दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। मामले में मृतक रिंकू के पिता औतरी ने मुख्तयार व अंसार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। तभी से दोनों जेल में हैं। इस केस की सुनवाई जिला जज जफीर अहमद की कोर्ट में चल रही थी। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता महावीर सिंह ने पैरवी की थी। मंगलवार को कोर्ट में केस की आखिरी सुनवाई हुई। जिसमें पत्रावली के अवलोकन व साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने मुख्तयार व अंसार को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई और साथ ही दो लाख रुपये की जुर्माना भी लगाया।

यह भी पढ़ें- पत्नी के प्रेमी को जान से मारने के लिए पिकअप चालक ने रची थी साजिश

ताजा समाचार

रोज आ रहा लाखों का राजस्व, खस्ताहाल हो रहा Lucknow-Ayodhya Highway, हिचकोले खा रहे वाहन, NHAI को नहीं है फिक्र
राष्ट्रपति मुर्मू ने इंदौर की ऐतिहासिक रेसिडेंसी कोठी के प्रांगण में कदंब का पौधा लगाया
Business: सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर
Sitapur Road Accident: मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन किशोरियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
Bahraich News: बहराइच के महसी तहसील के मैगला गांव में दिखा भेड़ियों का नया झुंड, इलाके में दहशत, जानिए क्या बोले डीएफओ
अमरोहा: भाजपा विधायक के मामा की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, क्षेत्र में फैली सनसनी