पटना में बनेंगे तीन नए पांच सितारा होटल, मॉल भी होगा शामिल

पटना में बनेंगे तीन नए पांच सितारा होटल, मॉल भी होगा शामिल

पटना। बिहार सरकार ने राजधानी पटना में तीन पांच सितारा होटल बनाने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद देर शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने पटना में तीन पांच सितारा होटल बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि व्यवसायिकता और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन होटलों में मॉल भी बनाए जाएंगे।

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि पर्यटन विभाग की सुविधा के लिए निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर इससे पूर्व वर्ष 2019 में तीन पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति दी गई थी। इन होटलों के निर्माण के लिए पूर्व में दी गई स्वीकृति में आज संशोधन किया गया है। संशोधन के तहत मॉल और होटल का मिश्रित रूप से निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन होटलों को पांच सितारा होटल के रूप में बनाया जाएगा उनमें पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर होटल और सुल्तान पैलेस शामिल हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पाटलिपुत्र अशोक में कमरों की संख्या 100 जबकि बांकीपुर बस स्टैंड के पास बनने वाले पांच सितारा होटल में 150 और सुल्तान पैलेस में 150 कमरे होंगे। इसी तरह पाटलिपुत्र अशोक में ग्राउंड कवरेज 60 प्रतिशत तथा बांकीपुर और सुल्तान पैलेस में 50-50 प्रतिशत किया गया है। साथ ही लीज और मॉरगेज की शर्तों में संशोधन किये जाने के साथ ही एफएआर को चार से बढ़ाकर छह कर दिया गया है।

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि इन होटलों की ऊंचाई असीमित होगी लेकिन हवाईअड्डा क्षेत्र प्रतिबंध का ध्यान अवश्य रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन तीन होटलों में पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड के पास स्थित होटल को फिर से तोड़कर पांच सितारा होटल बनाया जाएगा वहीं सुल्तान पैलेस को हेरिटेज होटल के रूप में निर्मित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: जूनियर चिकित्सकों ने की काम पर लौटने के SC के निर्देश की अवज्ञा, की ये मांग

ताजा समाचार

राष्ट्रपति मुर्मू ने इंदौर की ऐतिहासिक रेसिडेंसी कोठी के प्रांगण में कदंब का पौधा लगाया
Business: सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर
Sitapur Road Accident: मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन किशोरियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
Bahraich News: बहराइच के महसी तहसील के मैगला गांव में दिखा भेड़ियों का नया झुंड, इलाके में दहशत, जानिए क्या बोले डीएफओ
अमरोहा: भाजपा विधायक के मामा की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, क्षेत्र में फैली सनसनी 
लखनऊ में पूरा कीजिए अपने घर का सपना, आवास विकास की नई जेल रोड योजना दिवाली से, 5 हजार लोगों को मिलेगा भूखंड