लखीमपुर खीरी: पुलिस बाइक चोरों की करती रही घेराबंदी, बुजुर्ग महिला से हो गई लूट

अपने घर के बाहर बैठी थी महिला, नाक का फूल लूटकर भागे बदमाश

लखीमपुर खीरी: पुलिस बाइक चोरों की करती रही घेराबंदी, बुजुर्ग महिला से हो गई लूट

बिजुआ, अमृत विचार। लुटेरों के आगे भीरा पुलिस बेदम नजर आ रही है। मंगलवार को पुलिस घेराबंदी कर बाइक चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो लुटेरों ने गांव रुद्रपुर में अपने घर के बाहर बने बंगले में बैठी एक बुजुर्ग महिला को दबोच लिया और उसका मुंह दबाकर नाक का सोने का फूल नोच कर भाग निकले। घटना से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।

थाना भीरा क्षेत्र में लगातार चोरी व लूट की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने दो दिन पहले लूट व चोरी की घटना में शामिल होने का दावा करते हुए चार आरोपियों के चालान भेजे थे। खुलासा हुए छह घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि चोर ने गांव गदियाना निवासी प्रधान अखिलेश यादव के घर से नकदी-समेत लाखों के जेवर चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा एक स्कूल और परचून की दुकान में भी चोरी की थी। मंगलवार को पुलिस टीमें चोरी की बाइक लेकर भाग रहे दो युवकों की घेराबंदी कर रही थी। हालांकि पुलिस ने बाइक तो बरामद कर ली, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सके। इसी बीच बाइक सवार दो लुटेरों ने पुलिस चौकी बिजुआ के गांव रुद्रपुर में घर के बाहर बंगले में बैठी सावित्री देवी (80) को दबोच लिया। उसकी नाक से सोने का फूल निकालकर निकालकर भाग गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बिजुआ बृजेश सिंह ने महिला से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। क्षेत्र में लगातार हो रही छिनैती व चोरी की घटनाओं से पूरा क्षेत्र दहल गया है। वहीं पुलिस घटनाओं को रोकने में नाकाम दिख रही है।