लखीमपुर खीरी: नदी में उतराता मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है शव

लखीमपुर खीरी: नदी में उतराता मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर से सटी उल्ल नदी में रपटा पुल के पास मंगलवार को एक युवक का शव पानी में उतराता देखे जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला और शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

शहर की ग्राम पंचायत मिदनियां गढ़ी के निकट उल्ल नदी पर रपटा पुल बना है। मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ गए थे। इसी बीच उनकी नजर रपटा पुल के पास पानी में उतरा रहे एक शव पर पड़ी। शव पड़े होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 45 साल के करीब है। वह शर्ट और पैजामा पहने हुए है। शव पानी में रहने की वजह से फूल गया था। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने बताया कि शव करीब तीन दिन पुराना लग रहा है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।