मुरादाबाद : गोकुलदास की प्राचार्य चारु मल्होत्रा ने भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रिसोर्स पर्सन के रूप में किया प्रतिभाग 

मुरादाबाद : गोकुलदास की प्राचार्य चारु मल्होत्रा ने भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रिसोर्स पर्सन के रूप में किया प्रतिभाग 

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर चारु मल्होत्रा ने भूटान में आयोजित एंब्रेसिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सस्टेनेबिलिटी एंड लाइफ स्किल विषय पर 24 और 25 अगस्त को एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रतिभाग किया। प्रचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा जी द्वारा नोरबुलिंग राइटर कॉलेज धोते पारो भूटान के साथ महाविद्यालय का एक एमओयू भी साइन किया है। जिसके अंतर्गत शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का पारस्परिक आदान-प्रदान के माध्यम से दोनों देशों के विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी भी लंभाबित होंगे। 

उन्होंने बताया कि इसी संबंध में आगामी दिसंबर माह में दोनों महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से एक सेमिनार आयोजित करने की पूरी संभावना है। कॉन्फ्रेंस में इंडिया के साथ-साथ दुबई, नेपाल, यूएई देशों से भी कई प्रतिभागी सम्मिलित रहे। प्राचार्य प्रोफेसर चारु मल्होत्रा ने बताया कि कांफ्रेंस में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का महत्व और साहित्य में उपयोग का एवं महत्व के बारे में विचार रखें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गूगल से अधिक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है जो वर्तमान समय में तीव्र गति से अपना स्थान सभी क्षेत्रों में बना रही है। वैश्वीकरण के युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दूरियां बहुत कम कर दी है। 

साहित्य में ए आई का बढ़ता दखल ,अनुवाद के क्षेत्र में एक नई क्रांति का प्रतीक है। तथा चीजों को नवीन रूप देना ,कार्यों को शीघ्र करना, भाव और शब्दों का तुरंत प्रस्तुत करना, शोध एवं रचनात्मक कार्यों  में छात्रों को नए आयाम से परिचित कराना तथा ऐसे अनबुझ समस्याओं का समाधान और सरलीकरण करके छात्रों को मदद करना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मुख्य कार्य है। लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनुष्य द्वारा नियंत्रित होना चाहिए ना कि उसके द्वारा मनुष्य नियंत्रित हो। 

इसीलिए कट, कॉपी, पेस्ट की परंपरा ना अपनाएं ।बल्कि इसकी मदद से अपनी रचनात्मक एवं सोच को विकासशील बनाएं अन्यथा मनुष्य केवल प्रिंट कॉपी की तरह रह जाएगा। क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तो एक मशीन है, उसमें वह भावनाएं, सोच, विचार जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से भिन्न करते हैं का अभाव है। अतः इसके प्रयोग मे सावधानी बरतनी अति आवश्यक है ।प्राचार्य जी ह्यूमैनिटीज के क्षेत्र में एकमात्र महिला थी, जिन्होंने इंटरनेशनल कांफ्रेंस में अपने विचार प्रस्तुत किए।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : सेंट मीरा एकेडमी में हिन्दू बच्चों के कलावे कटवाने का आरोप, स्कूल पहुंचे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता..जमकर किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : किराएदार को मकान मालिक की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए