रामपुर : ग्रामीणों से अभद्रता करने पर सिपाही निलंबित, SP ने की कार्रवाई

रामपुर : ग्रामीणों से अभद्रता करने पर सिपाही निलंबित, SP ने की कार्रवाई

रामपुर,अमृत विचार। ग्रामीणों से अभद्रता करने पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने सिपाही को निलंबित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में गुरुवार से श्रीकृष्णलीला का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ साथ पुलिस लाइन से भी सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।

शनिवार को पुलिस लाइन से भूपेंद्र नाम का सिपाही गांव में ड्यूटी करने पहुंचा था। ड्यूटी के दौरान सिपाही अपने ड्यूटी स्थान से गायब हो गया। गांव में भ्रमण के दौरान उसने ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी आरएस परिहार से की तो सीओ ने स्वयं गांव में घूमकर ग्रामीणों से सिपाही के कृत्य की जांच पड़ताल की।

जांच में सिपाही द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार की घटना सत्य पाई गई। सीओ की  जांच रिपोर्ट के बाद एसपी विद्यासागर मिश्र ने सिपाही भूपेंद्र को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

ये भी पढे़ं : रामपुर: फर्जी रॉयल्टी और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी