Kanpur: कार की टक्कर से बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की मौत; दूसरा गंभीर, दो आरोपी हिरासत में

Kanpur: कार की टक्कर से बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की मौत; दूसरा गंभीर, दो आरोपी हिरासत में

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर इलाके में तेज रफ्तार लहराती हुई अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत हो गई वहीं दूसरे कार्यकर्ता की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद भागने के चक्कर में कार सवारों ने आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों कार सवारों को हिरासत में ले लिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

चकेरी के शिवकटरा निवासी विपिन का बड़ा पुत्र 19 वर्षीय अभय शुक्ला उर्फ शंकर रविवार शाम स्कूटी से दोस्त 22 वर्षीय अनिकेत के साथ श्याम नगर से होते हुए मंगला विहार की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। दोनों को कांशीराम अस्पताल भेजा गया। जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। रास्ते में अभय शुक्ला की मौत हो गई। जबकि अनिकेत को गंभीर हालत में परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं। 

उधर हादसे के बाद भाग गए कार सवारों ने आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। आरोपी कार चालक भागकर अपने घर पहुंच गए। करीब चार किलोमीटर तक उनका पीछा करते हुए क्षेत्र के गोलू और अजय भी पहुंच गए तो आरोपियों के परिजनों समेत इलाके के लोगों ने उन्हें घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और कार को कब्जे में लिया। 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कार सवार युवक गदियाना निवासी रजा मतीन और आसिफ थे। दोनों पास से न तो डीएल मिला और न ही कार के कागजात मिले। दोनों के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके नाम गाड़ी रजिस्टर्ड है, जांच में उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। परिजनों ने बताया कि अभय की रामादेवी स्थित नीलकंठ मार्केट में दुकान है। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। 

यह भी पढ़ें- Exclusive: 100 बेटियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन फ्री...CSJMU की ओर से उठाई गई सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी