लखीमपुर खीरी: महिला की पिटाई कर काटे बाल, कई महिलाओं समेत 20 नामजद
अपनी मर्जी से परिचित के घर एक महीने रुकने से नाराज थे आरोपी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव मियापुर (टीला) में बंगाली समुदाय का कुनबा है। समुदाय की एक महिला एक महीने दूसरे के घर रुक कर आई। वापस लौटने पर परिवार के लोगों ने घर में घुसकर जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने उसके बाल काट दिए। पिटाई से महिला घायल हो गई। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर महिलाओं समेत 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़िता ऊषा देवी ने बताया कि उसके पति बाहर रहकर काम करते हैं। वह अपनी मर्जी से एक महीने के लिए अपने परिचित के घर पर चली गई थी। पांच सितंबर को वापस अपनी ससुराल आ गई। ससुर साधन राय को कोई दिक्कत नहीं हुई और न ही उन्होंने एक महीने बाद आने का कोई विरोध किया, लेकिन उसके परिवार के ही कुछ लोगों को उसका परिचित के घर रहना अच्छा नहीं लगा। आरोप है कि शिवम उर्फ शुभम सरकार, शुभम की मां, जसोना रानी, शिल्पी, कमलेश, जावित्री वंकिम, सुशान्त, सुशांत की पत्नी, शिवानी, जवारानी, निकिता पत्नी अमित मंडल, पूर्णिमा, नवीन वर्मन, नवीन की पत्नी, शम्भू टिकेदार, पुलकेश, पुलकेश की पत्नी रात करीब 11 बजे उसके घर जबरन घुस आई। उसके ससुर आरोपियों को मना करते रहे, लेकिन आरोपी नहीं माने और उसे पकड़कर मारा पीटा। पिटाई करते हुए बाल पकडकर घर से बाहर खींच लाए और बाल काट दिए। घर से भाग जाने की धमकी दी। करन, प्रकाश, वंकिम, करन पुत्र वंकिम भी आरोपियों के साथ मारने-पीटने आए थे। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर सभी आरोपियो के खिलाफ बीएनएस की धारा में रिपार्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक-कोतवाली मोहम्मदी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी पीड़ित महिला के परिवार के लोग हैं। महिलाओं समेत 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।