बाजपुर: तीन लाख रुपयों को लेकर पत्नी ने पति को पिटवाया
बाजपुर, अमृत विचार। तीन लाख रुपयों को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। आरोप है कि पत्नी ने गांव में ही निवासरत अपने भाई व मां को बुला लिया और तीनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस चौकी दोराहा में तहरीर दी है।
ग्राम रम्पुरा शाकर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने प्लाट के खरीदने के लिए एक समूह से तीन लाख रुपये का लोन लिया था।
उसने पत्नी को यह रुपये घर में रखने के लिए दे दिए। शुक्रवार की देर रात करीब 8 बजे उसने पत्नी से पैसे मांगे तो उसने गांव में ही निवासी अपने भाई को देने की बात कही।
इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। आरोप है कि पत्नी ने अपने भाई व मां को बुला लिया और तीनों ने एकराय होकर गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी तथा दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।