Kanpur Dehat: कच्छा-बनियान गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार...अंधेरे का फायदा उठाकर एक हो गया फरार, चोरी करने का था ये तरीका
पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद की चोरी की तीन बाइकें
कानपुर देहात, अमृत विचार। कच्छा-बनियान गिरोह चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस ने डेरापुर-मंगलपुर तिराहे से दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं।
शुक्रवार की देर रात डेरापुर थाना पुलिस कच्छा-बनियान गिरोह चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में डेरापुर-मंगलपुर तिराहे पर गलुआपुर की ओर एक साथ आ रही तीन बाइकों को पुलिस ने टॉर्च से रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दो युवकों को बाइकों समेत पकड़ लिया। जबकि एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने पुलिस को अपना नाम अरशद निवासी वार्ड नंबर दस प्रतापनगर कस्बा डेरापुर व अजीम उर्फ आजम निवासी रसधान थाना सिकंदरा बताया। वहीं भागने वाले साथी का नाम अंकित यादव उर्फ राहुल निवासी उलरापुर थाना रूरा की जानकारी दी। आरोपियों ने बताया वह फरार अंकित यादव के साथ मिलकर बाइक चोरी करते हैं।
पहचान छिपाने के लिए दूसरी गाड़ियों की नंबर प्लेट लगाते थे। पकड़ी गई तीनों चोरी की बाइकें बेचने के लिए जा रहे थे। तभी पकड़ लिए गए। डेरापुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों शातिर चोर हैं। पकड़े गए दो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। वही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।